जमशेदपुर ।
टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस के चेयरकार में एक यात्री के हंगामे से अन्य यात्री परेशान हो गए। यात्री द्वारा अशब्दों का इस्तेमाल करने पर कोच की महिला यात्री भड़क उठीं। पहले तो पुरुष यात्रियों ने हंगामा कर रहे युवक को समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर टिकट निरीक्षक की पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराई। घटना मंगलवार को झारसुगोड़ा से टाटानगर व खड़गपुर स्टेशन के बीच की है। युवक के व्यवहार से परेशान यात्री (महिला एवं पुरुष) उसे कोच से उतार देने की मांग कर रहे थे। लेकिन, टिकट निरीक्षक ने सभी को समझाकर शांत कराया।
रेल जीएम से शिकायत : हंगामे पर उतारू यात्री ने पहले जनरल टिकट पर चेयरकार में सीट नहीं मिलने पर झारसुगोड़ा में हंगामा करने के साथ रेल जीएम व डीआरएम से ट्विटर पर शिकायत की थी। क्योंकि ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक ने प्रावधान के खिलाफ सीट देने से इनकार किया था। टाटानगर से खड़गपुर के लिए चेयरकार में सीट मिलने पर यात्री ने रेलवे की सीट आवंटन व्यवस्था एवं कोच में गंदगी का आरोप लगाकर गाली-गलौज की।
अहमदाबाद का था टिकट : शिकायत अनुसार यात्री के पास अहमदबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ही टिकट था। लेकिन, ट्रेन के 10 घंटे लेट चलने पर टिकट रद्द करा दिया।
Comments are closed.