संवाददाता.जमशेदपुर,16 मई
पूरे देश मे भाजपा की अप्रत्याशित जीत एवं जमशेदपुर से भाजपा ऊमीद्वार विद्युत वरन महतो की भारी मतो से जीत पर जादूगोड़ा क्षेत्र मे भाजपाइयों ने जमकर उत्सव मनाया एवं जादूगोड़ा मोड चोक पर लोगो एवं दुकानदारो के बीच लड्डू बांटा गया , मौके पर गिरीश सिंह , अशोक विश्वकर्मा, उदय चौधरी , संजु बारीक , अमित साव , रींटू महंती , पंकज समेत सेकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे , शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जादूगोड़ा मे विजय जुलूस निकाला जाएगा । वहीं विदूत वरन महतो की जीत पर मुखिया समन्वय समिति पोटका द्वारा खुशी जाहीर किया है ।
मोदी की जीत पर चेम्बर और मारवाड़ी युवा मंच ने दी बधाई
जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जादूगोड़ा शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा मारवाड़ी महिला मंच जादूगोड़ा शाखा एवं मारवाड़ी सम्मेलन जादूगोड़ा के सदस्यो ने भारतीय जनता पार्टी के भारी जीत पर एवं मोदी सरकार के बनने पर लोगो को बधाई देते हुए जश्न मनया और मिठाइयाँ बांटकर खुशी मनाई , एवं सदस्यो ने कहा की मोदी सरकार देश एवं व्यापारियो के हितो के रक्षा के लिए काम करेगी एवं महिला सुरक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने मे अहम भूमिका निभाएगी , सदस्यो मे डॉ अशोक अग्रवाल , विश्वनाथ अग्रवाल , जयनारायन गुप्ता , रामकुमार गुप्ता, गोपाल लोधा , रामानन्द अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल , राजकुमार अग्रवाल , प्रदीप गुप्ता ( अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स ) , सज्जन खेमका , राजू लोधा , योगेश अग्रवाल , संजय लोधा , डॉ सुशील अग्रवाल , किशोर काउंटियाँ , अभिषेक लोधा, जोगेन्द्र सिन्हा , संतोष अग्रवाल , परेश गिरि , सुमित्रा अग्रवाल , विद्या देवी , ज्योति अग्रवाल , मीना अग्रवाल , संतोषी लोधा , सीमा अग्रवाल आदि सदस्य ।
मोदी के जीत से जादूगोड़ा मे खुल गया पटाखा दुकान
पूरे देश मे बीजेपी एवं पूर्वी सिंहभूम से बीजेपी के जीतने की खबर सुनकर जादूगोड़ा मे सुबह से ही जमकर आतिशबाज़ी किया गया और बम फोड़ा गया , इस लहर मे जादूगोड़ा मे पटाखे दुकान खुल गए और जमकर पटाखो की बिक्री हुई ।
Comments are closed.