जमशेदपुऱ।
जमशेदपुर में लालू विचार केंद्र के द्वारा राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 70 वाँ जन्म दिन धूम-धाम के साथ मनाया गया। शहर के एक होटल में आयोजित समारोह में लालू के जन्म दिन मनाने को लेकर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले और राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े नेताओं ने शिरकत की। इस मौके पर लालू समर्थकों ने 70 पौंड का केक काट कर खुशियां मनाई और लालू यादव को जन्म दिन की बधाई दी। जन्मदिन समारोह में लालू यादव की जीवनी से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वही भोजपुरी गायक राजेश राशिक ने लालू यादव के व्यक्तित्व से जुड़ी गीतों की प्रस्तुति भी की। यही नही लालू प्रसाद के जीवनी के ऊपर एक प्रश्वोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही उत्तर देने वाले को पुरस्कृत भी किया गया।
आयोजक पुरेन्द्र नारायण सिहं ने कहा कि लालू यादव ने पिछड़ों,दलितों और अकलियतों के हक के लिए सामंतवादी और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है, ऐसे में एक बार फिर वैसी ताकतें लालू के खिलाफ साजिश करने में जुटी है। लिहाजा, आगामी 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद की अगुआई में सम्पूर्ण विपक्ष भाजपा भगाओ,देश बचाओ रैली का आयोजन करेगा, जिसके बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
Comments are closed.