कैमूर।11जून
कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत मुठानी गांव के पास एनएच टू पर बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर में बस पर सवार 50 लोग घायल हो गए। जिसमें दो दर्जन बारातियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीण एनएचआई और मोहनिया थाना के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। बारातियों ने बताया कि वह लोग कैमूर जिले के रामगढ़ से बारात लेकर चले। बस में कुल 60 लोग सवार थे जिसे रोहतास जिले की चेनरी थाना क्षेत्र के कर्णपूरा गांव जाना था ।लेकिन जैसे ही एन एच टू पर बस चढ़ी 5 किलोमीटर दूर जाने के बाद ही सामने से तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। वही मोहनिया एसडीएम शिव कुमार राउत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है सभी चिकित्सक एवं एएनएम को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। सभी लोग मरीजों की मरहम-पट्टी कर रहे हैं और जिला से और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है। लगभग आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
Prev Post
Comments are closed.