BJNN आज का आपका दिन कैसा होगा जानने के लिए पढ़ें

71

शनिवार               10 जून   2017

——————–,,

तिथि -प्रतिपदा – रात – 7  : 38 तक    पक्ष- कृष्ण –  मास – आषाढ   ,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 13, दिन –  शनिवार  ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, ,  बगँला सँक्राति   मास – वृष / जेठ    – तारीख- 26 बँगाब्द – 1424 / —————————————–

सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – मूल- कल सुबह – 7: 29  तक
योग- शुभ  ,

*****************************————————————–

. राहुकाल – प्रात: 09 :05  से 10 :05  तक ,
.—————————————-
दिशाशूल -(शनिवार )
पूरब उत्तर अग्नि दिशा / कोण जाना है तो अदरख/ सोठ  जाऐँ ___________________________________

पर्व त्योहार-  प्रतिपदा
मेष
कामकाज की गति बनी रहेगी। व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा।

वृष
क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। पुरानी झंझटों से राहत होगा ।

मिथुन
दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएंगे। विरोधी भी सहयोग करेंगे ।
कर्क
कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी। परिवार में सुख-शांति होगी। सत्कर्म में रुचि बढ़ेगी।

सिंह
व्यापार अच्छा चलेगा। किसी की आलोचना न करें। परिवार के सदस्यों की ओर विशेष ध्यान दें। नवीन काम के अवसर है ।

कन्या
सरकारी काम से धन लाभ होगा। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी। कई दिनों के रुके कार्य होने के भी अवसर हैं।
तुला
दिन उत्साहवर्धक रहेगा। संतान के कार्यों पर नजर रखें। समस्या का हल निकलेगा। आजीविका के क्षेत्र में उन्नति होगी। ईश्वर पर विश्वास बढ़ेगा।

वृश्चिक
अजनबियों पर विश्वास से हानि हो सकती है। व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। परिवार की चिंता रहेगी।

धनु
राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे। मनोबल बढ़ने से तनाव कम होगा। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त होगा ।

मकर
अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें। आय से व्यय अधिक होंगे। घरेलू उलझनों को अनदेखा न करें। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे।

कुंभ
दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है। सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे। यात्रा न करे ।

मीन
सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। मितव्ययिता को ध्यान में रखें। व्यवसाय में अड़चनें आएंगी। परिवार के कार्यों को प्राथमिकता दें।
#########

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More