रामगढ़ । रामगढ़ रांची मार्ग पर 9 जून की दोपहर 12 बजे के लगभग चुटुपालु घाटी में दो बस आपस में टकरा गए । जिससे कि लगभग 20 लोग घायल हो गए । इनमें से 5 गंभीर लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार चुटुपालु घाटी में वसुंधरा नामक कोच खड़ी थी । वही रांची की ओर से आ रही एक स्टार बस ने वसुंधरा कोच को पीछे से जोरदार टक्कर मारा । बसों की टक्कर में 20 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 गंभीर लोगों को रिम्स भेजा गया । जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल रत्नेश्वर झा , गोविंद कुमार , दिनेश कुमार , इंद्रजीत पाठक , महेश कान्त झा को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है । बताया गया कि समस्तीपुर से एक बारात की गाड़ी रांची गई थी वही बारात की गाड़ी रांची से वापस आने के क्रम में वसुंधरा बस में टक्कर मार दी । बताया गया कि रांची की ओर से बारात लेकर आ रही स्टार बस के चालक नशे की हालत में थे जिसके कारण दुर्घटना घटा । स्टार बस के चालक बस में बुरी तरह से फंस गया जिसे बाद में पुलिस प्रशासन ने गैस कटर से काटकर ड्राइवर को बाहर निकालना पड़ा । इस दौरान यातायात में भी बाधा पड़ी।
Comments are closed.