जमशेदपुर।
भले ही पूर्व मूख्यमंत्री अर्जून मुण्डा राजनितीक समय ठीक न चल रहा है लेकिन आज भी उसके चाहने वालो की कमी नही है।आजकल उनके चाहनेवालो के बीच एक फोटो खुब वायरल हो रहा है वह फोटो है कि वे अपनी पत्नी मीरा मुडा के साथ बुलैट पर बैठे है । इस फोटो मे मुण्डा काला चश्मा लगाए है ये फोटो राची स्थित उनके आवास का है और पांच- छ माह पुराना है।
बताया जाता है कि अर्जुन मुण्डा के आवास मे एक कर्मचारी बुलैट लेकर पहुंचे। बुलैट देखकर अर्जुन मुण्डा ने चलाने की ईच्छा जाहीर की । उसने बुलैट वाले ने तुरंत बुलैट की चाबी मुण्डा जी को सौप दिया। उसके बाद अर्जुन मुण्डा ने अपनी पत्नी को भी बुला लिया। और अर्जुन मुण्डा ने अपनी पत्नी को लेकर जैसे ही बुलैट पर बैठे । तो उसके चाहने वालो ने उस फोटो को ले लिया और फेस बुक से लेकर वाटस एप पर डाल दिया । जो आज तक वायरल हो रहा है।
Comments are closed.