किशोर कुमार
मधुबनी – अपराधी अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है ! पुलिस-अपराधी के बीच तु डाले-डाले हम पॉते-पॉते वाली कहावत चरितार्थ हो रही है! अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रही वारदात करके फरार हो जाती हैं, पुलिस हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं कर पा रही हैं अपराधियो का हौसला इतना बढ़ गया है कि मत पूछिए!अपराधी लगातार घटना पर घटना किए जा रही है ताज़ा घटनाक्रम में रात के करीब 9 बजे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल सह किशोर न्याय बोर्ड के सदस्या रजनीबाला के घर में घुसकर नगदी सहित 5 लाख के सम्पत्ति की कर ली लूट ! घर में मौजूद मा बेटी को बंधक बनाकर लुटा,घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की है जिसमें बेटी घायल हो गयी है ! मिली सुचना पर तत्काल पुलिस पहुँची, जिस समय पुलिस पहुँची उस समय अपराधी घर पर ही थे, लेकिन मौका देखकर घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गये! नगर थाना के स्टेडियम रोड में यह घटना हुई है।एसपी घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन कर रहे हैं! शहर में भय का माहौल आपस मे चर्चा कर रहे हैं आखिर यह कब तक चलेगा! लोग अब डीएम व एसपी के तबादले की बात कर रहे हैं!
Prev Post
Comments are closed.