मधुबनी।
मधुबनी में नैंसी झा हत्याकांड में श्रंद्धाजलि के लिए इप्टा द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मधुबनी के स्टेशन से शाम को 5बजे निकाला गया जो बाटा चौक, नीलम चौक होते हुए थाना मोड़ तक गयी। जहाँ नैंसी झा को श्रंद्धाजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रंद्धाजलि सह कैंडल मार्च में इप्टा के मधुबनी इकाई के श्री प्रसाद दास, दीपक कुमार, रमेश कुमार, धीरज कुमार, पूजा कुमारी, अभिषेक, रंजीत, रौशन, दीपक ठाकुर, हरिनारायण, मिन्नी कुमारी, जूही कुमारी, रजनी, अंजलि, सपना, सरिता, जमुना, संतोष कुमार, कौशल और अन्य लोगों ने भाग लिया।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.