जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे फुड ट्रैक में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। यात्री खाने वस्तु की शिकायत या ऑर्डर को बदलने, कैंसिल करने के लिए कहते हैं, तो स्टॉफ यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। एेसा ही मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खुले नए फुड ट्रैक केएमए रेस्टोरेंट के खिलाफ शुक्रवार को रेलवे की शिकायत पुस्तिका में दर्ज किया गया। कीताडीह गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उन्होंने चार भेज थाली खाना का ऑर्डर किया था। उसमें से एक को कैंसिल करने के लिए उन्होंने महिला स्टॉफ से कहा तो उसने ऑर्डर कैंसिल करने से इंकार करते हुए उसके बदले दूसरा कोई वस्तु लेने की बात कही। इसके बाद स्टॉफ और शर्मा के बीच बहस होने लगी। महिला स्टाफ ने यात्री पवन से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहने लगी जहां जाना है और जो करना है कर लो। इसके बाद वहां मौजूद सभी स्टॉफ पवन की हंसी उड़ाने लगे। पवन शर्मा ने बताया कि वे शर्मिंदा महसूस करने लगे और वहां से चले गए। यह घटना गुरुवार की है। इसके बाद वे शुक्रवार को स्टेशन शिकायत करने पहुंचे थे।
स्टेशन मास्टर ने लगाई फटकार : शिकायत लिखे जाने के बाद स्टेशन मास्टर ओपी शर्मा फुड ट्रैक केएमए रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुलाया और इसकी जानकारी ली। स्टेशन मास्टर ने मैनेजर को इसके लिए दो टूक चेतावनी देते हुए उक्त महिला स्टॉफ को काउंटर से हटाने की बात कही। मैनेजर ने अपना पक्ष दिया कि जब घटना हुई, तो वह नहीं था।
Comments are closed.