पर्यावरण दिवस पर सन्देश देने के लिए किया गया अनुपयोगी पदार्थों का सदुपयोग
5 जून तक इस मॉडल शौचालय का कर लिया जाना है निर्माण
जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर यहाँ गरूड़बासा स्थित मानव विकास विद्यालय में बन रहे विशेष मॉडल शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक सकारात्मक सन्देश देने हेतु इस शौचालय की दीवारों का निर्माण परम्परागत ईंटों की बजाय अनुपयोगी खाली प्लास्टिक बोतलों में लौहअयस्क की राख भरकर किया जा रहा है। गैर परंपरागत तरीके से बन रहे इस शौचालय निर्माण में मुफ्त या न्यूनतम खर्च पर मिल जाने वाले बोतल और राख के चलते एक ओर लागत काम आ रही है दूसरी ओर पर्यावरणीय दृष्टिकोण से चुनौती बन रहे प्लास्टिक बोतलों और अयस्क राख को निर्माण कार्य में खपाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता परक प्रभाव पड़ेगा। उक्त निर्माण में आ रही लागत को स्वच्छता चैंपियन प्रशस्ति से सम्मानित छात्रा मौन्द्रिता चटर्जी एवं उसके अभिभावक उठा रहे हैं। वही व्यवस्थापन कार्य को विद्यालय समिति के महासचिव एमआर सरकार तथा स्थानीय समाजसेवी कृष्णा लोहार हैं। बुधवार को इस विशेष शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति देखने उक्त विद्यालय पहुंचे संजय कुमार को कृष्णा ने बताया कि प्लास्टिक बोतलों से दीवार बनाने का काम सुनकर शुरू में तीन चार दिनों तक कोई भी राजमिस्त्री तैयार होने की बजाय आश्चर्य चकित हो रहा था। किन्तु बाद में राजमिस्त्री नागेंद्र कर्मकार, मिठू कर्मकार तथा उनके साथियों सागर व राकेश ने इस नवाचारी निर्माण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी ली। कृष्णा ने संजय कुमार को बताया कि उक्त शौचालय को निर्धारित तारीख 5 जून तक तैयार कर लिया जायेगा। इस अवसर पर अमिताभ भट्टाचार्य , स्वीटी भट्टाचार्य , एमआर सरकार के अलावा कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
Next Post
Comments are closed.