गम्हरिया
—–
जेएसी द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 89,6 प्रतिशत अंक लाकर बृजेश भारती वाणी विद्या मंदिर स्कूल गम्हरिया का टाॅपर बना। वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। वहीं, उक्त विद्यालय की सेकेंड टापर रही ईशा कुमारी (89.4ः) भविष्य में डाॅक्टर बनकर सेवा करना चाहती है। विद्यालय की थर्ड टापर रहा विकास कुमार (86.6ः) को इंजीनियर बनने की तमन्ना है। उक्त विद्यालय के अन्य छात्रों में सुमन कुमार महतो को 86 प्रतिशत, रवि कुमार को 85.6 प्रतिशत, क्षुशी कुमारी सिंह को 85.2 प्रतिशत, पुष्पा महतो को 84.8 प्रतिशत, चंदन विश्वकर्मा को 83.2 प्रतिशत, नेहा कुमारी व मनोज कुमार महतो को 83 प्रतिशत, मो0 इमरान अंसारी को 82.8 प्रतिशत अंक मिला। इस वर्ष उक्त विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.12 प्रतिशत रहा।
Comments are closed.