जमशेदपुर।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के जमशेदपुर दौरे को ‘दिखावा’ बताते हुए तीखा हमला बोला है। कहा कि नृशंश नरसंहार की घटना के लगभग दस दिनों के बाद कांग्रेस पीड़ित परिवारों के सुध लेने चली है। उन्होंने विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कहा कि अस्थिरता और हिंसा भड़काने में कांग्रेस के ही कई नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज़ हुई है जो फ़रार चल रहे हैं। कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के संग शांति समिति के सदस्यों संग बीते दिनों हुए बैठक में कई वरीय कांग्रेसी नेताओं ने जिला प्रशासन की तारीफ़ करते हुए कहा था कि पुलिस की सक्रियता के कारण मानगो समेत पूरे शहर में हिंसा भड़कने से रोका जा सका। अब ऐसे में पार्टी नेता दो तरफ़ा बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
Comments are closed.