मणि भाई
गोड्डा।
झारखंड सरकार के तानाशाही रवैया को मुद्दा बनाकर कृषक मित्र अब महासंग्राम करते नजर आ रहे हैं, गोड्डा जिले में गांधी मैदान से सटे अशोक स्तम्भ पर पिछले 10 दिनों से दर्जनों की संख्या में बैठे कृषक मित्र अर्द्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए कृषक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशी कुमार भगत ने बताया कि 20 मई से ही पूरे प्रदेश में मानदेय को लेकर महाधरना प्रदर्शन किया जा रहा है मगर सरकार उनकी सुध लेते नजर नहीं आ रही है। बक्सरा की पूनम कुमारी ने बताया कि पिछले 8 सालों से वो अपने क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने का काम कर रही हैं मगर अब तक एक पैसा वेतन नहीं दिया गया। गोड्डा सदर के गुलशन कुमार ने बताया कि कृषक मित्रों के साथ कई वर्षों से नाइंसाफी जारी है, वहीं महगामा के मो. महफूज हसन ने बताया कि विधायक और मंत्री तो अपना वेतन आराम से बढ़वा लेते हैं मगर छोटे कर्मचारी दाने-दाने को मोहताज बने हुए हैं।
Comments are closed.