संवाददाता.जमशेदपुर,10 मई
लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रायोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा साकची डी सी ऑफिस रोड स्थित नये रेड क्रॉस भवन में प्रारम्भ किये गये अंधापन निवारण अभियान का नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के जांच के साथ शुरु हुआ। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने 25 नेत्र रोगियों की जांच की तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त 12 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया। सभी नेत्र रोगियों की सभी तरह की आवश्यक जांच की गयी। कल रविवार को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रेड क्रॉस भवन के ऑपरेशन थियेटर में डॉ. बी. पी. सिंह के नेतृत्व में सहयोगी चिकित्सक एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। नेत्र शिविर के अवसर पर आज लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष लॉयन उमेश कावंटिया, सचिव लॉयन प्रभात सेकसरिया, शिविर के लिए लॉयन की सहभागी बनने वाली लॉयन सविन्दर सोखी, लॉयन सुनीता भगत, लॉयन बालमुकुन्द गोयल, लॉयन टी. एस. विश्वास, लॉयन एस.पी. श्रीवास्तव, लॉयन पूर्बी घोष मुख्य रूप से उपस्थित थेँ। इस अवसर पर रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। श्री सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस भवन स्थित आंखों के ऑपरेशन थियेटर में आधुनिक मशीनों के साथ नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न होगा। श्री सिंह ने बताया कि नेत्र शिविरों का आयोजन यहां रेड क्रॉस भवन में शुरु होने के साथ ही शहर के समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर रेड क्रॉस को सहयोग देने हेतु हांथ बढाया है, इस क्रम में अगला नेत्र शिविर 17 से 19 मई तक नागरमल देबुका चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. मनीष मुरारी देबुका के प्रायोजन में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि आगे के भी नेत्र शिविर के लिए प्रायोजक रेड क्रॉस से सम्पर्क में हैं। उन्होने बताया कि कोई भी संस्था जुलाई तक यहां प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले नेत्र शिविरों का प्रायोजक बनने के लिए साकची स्थित रेड क्रॉस भवन या बिष्टुपुर एम रोड स्थित रेड क्रॉस कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है।
Comments are closed.