संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,10 मई
जहां एक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह रहे है की अवैध खनन पर कड़ी कारवाई की जाएगी वहीं जादूगोड़ा वन क्षेत्र के अधिकारी वन क्षेत्र मे हो रहे खनन पर सब जानते हुए भी धृतराष्ट्र बने हुए है ,यहाँ सबसे बड़ी बात यह है की राखा फॉरेस्ट कार्यालय के बगल से ही पत्थर लदी गाडियाँ मुख्य सड़क तक आती है , मामला माटीगोड़ा पंचायत के बोदरा गोड़ा का है यहाँ पर एक बड़ा सा जमीन पर पीके शर्मा के नाम से बोर्ड लगा हुआ है जिसका प्लॉट नंबर 1173 है और एरिया 1.6 एकड़ , मिनरल स्टोन लिखा हुआ है इस लिज़ एरिया मे पत्थर का नामो निशान नहीं है लेकिन दूसरे जगह से अवैध खनन कर इस लिज़ क्षेत्र के सामने स्टॉक किया जाता है और उसे लिज़ के नाम पर चलाया जा रहा है । जिन क्षेतों से खनन कर लीज़ क्षेत्र मे डाला जा रहा है वो है बोराकाटा , कूलामाड़ा , महतो गोड़ा जहां से अवैध खनन कर लिज़ क्षेत्र मे स्टॉक किया जाता है ।
इस संबंध मे ग्रामीण बांगरु गुडवा ने बताया की लगभग 15 सालो से घाटशिला का कोई गुप्ता मेरा खतियान रखा हुआ है और मुझे वापस नहीं कर रहा है और जब हम मांगने का बात करते है तो देने के नाम पर अलग अलग कागजो पर साइन करवाता रहता है इसी तरह से पंद्रह साल हो गया है ।
पंचायत समिति सदस्य अजित भुंज ने बताया की मुझे इस संबंध मे पता है और मैंने रोकने की भी कोशिश की पर गाँव वालो के कारण कुछ नहीं किया अब कतारबद्ध होकर कारवाई किया जाएगा ।
ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह ने बताया की इसके बारे मे कई बार रेंजर और डीएफ़ओ को लिखित शिकायत दिया है , लेकिन विभाग द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया है , अगर ऐसा रहेगा तो ग्रामीणो के साथ डीसी ऑफिस मे धरणा दिया जाएगा और पत्थर लदे गाड़ियों को रोक दिया जाएगा ।
ग्रामीण भोजो सिंह बानरा ने बताया की डीएफ़ओ और रेंजर कारवाई नहीं करेगे तो रोआम रेंज को घेरा जाएगा ।
इस संबंध मे रेंजर समीर अधिकारी ने कहा की मुझे इस संबंध मे जानकारी नहीं मिला है मे खुद उस एरिया मे जाकर जांच करूंगा और अगर ऐसा कोई ट्रेक्टर या डंपर अवैध रूप से मिलेगा तो तत्काल कारवाई की जाएगी ।
Next Post
Comments are closed.