जमशेदपुर। गोलमुरी पुलिस ने चोरी के टायर के साथ तोन अपराधियो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।उनके पास से चोरी के टायर बरामद किया गया है।पकड़े गए अपराधियो मे नामदा बस्ती जोगेन्द्र सिंह ,गाढाबासा के लड्डु,और उलीडीह के -प्रिंस कुमार,ओलीडीह शामील है।
इस सबंध मे गोलमुरी थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा ने बताया कि बीते दिनो गोलमुरी थाना क्षेत्र के गैरेज एरिया से एक चेसिस से चोरो के द्वारा टायर चोरी कर लिया गया था लेकिन चोर भागते समय अपनी स्कूटी को छोड़कर फरार हो गए थे।उसी अधार पर पुलिस ने तीनो को धर दबोचा।पकड़े गए चोरो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Comments are closed.