बोकारो । जिले तेलीडीह मोड़, बांधगोड़ा में फोर लेन पथ पर एक सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में बांधगोड़ा निवासी सोनाराम गोप (उम्र 58) की मौके पर ही मौत हो गयी। उक्त कार के धक्के से उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए। ग्रामीणों ने बताया की वो तालाब से नहा कर अपने घर जा रहे थे।
कार का न० HR26BQ 6577 है। हादसे में उक्त कार का चालक बाल-बाल बच गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चालक ने बताया की वह हरयाणा से खड़कपुर डिलीवरी करने जा रहा था। खबर लिखे जाने तक हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।
Comments are closed.