जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धतकीडीह के बेल्डीह तालाब में डुबने से एक युवक की मौत हो गई वही डुब रहा उसके साथ दुसरा साथी को बचा लिया गया।फिलहाल उसको भी टाटा मूख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक की पहचान कदमा के रहने वाले शुभम के रूप मे की गई।वही दुसरा साथी अमन भी कदमा के रहने वाले है।
Comments are closed.