जमशेदपुर।23मई(हि. स.)
विकास की आस में कुछ दिनों पूर्व तक वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही जादूगोड़ा अंतर्गत खड़ियाकोचा गांव निवासी सबर परिवार के नन्हें बच्चों को समाधान संस्था के सदस्यों ने दैनिक स्वस्थ्य आदतों के ज्ञान कराया। बीते माह संस्था के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विधिवत दत्तक-ग्रहण समारोह के बाद से ही समाधान द्वारा गांव के समुचित विकास एवं यहां निवास कर रहे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा लगातार पहल किये जा रहे हैं। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही समाधान ने गाँव के बच्चों के लिए ‘पाठशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बच्चों को स्वस्थ्य आदतें, चार्ट पेपरों और डिस्प्ले चार्ट के सहारे जानवरों, फ़ूल, पहनावें, इत्यादि की जानकारी दी जा रही है। हिंदी के ककहरा से लेकर अंग्रेज़ी के वर्णमालाओं में दक्ष बनाने की कवायद समाधान ने तेज़ कर दी है। वहीं समाधान की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला प्रशासन ने भी संस्था के पहल पर संज्ञान लेते हुए गांव के विद्युतीकरण की शुरुआत कर दी है। विद्युत पोल लगाने के कार्य शुरू किए गए हैं, जल्द ही स्थानीय विधायक एवं सांसद के सहयोग निधि से अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। आज ‘पाठशाला’ कार्यक्रम के दौरान गांव का दौरा करने वालों में समाधान की अध्यक्ष पूनम विग समेत कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, सुनीता सचदेव,अनिता विभार समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.