जमशेदपुर।
जमशेदपुर में हाल के दिनों मे हुई घटना अब राजनिती रंग लेने लगा है, इस मामले को लेकर राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू ने वर्तमान रघुवर सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। वे जमशेदपुर के एक होटल मे प्रेस से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो मे जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होने कहा कि ये सब घटना को देखते साफ तौर पर लगता है राज्य में कानून व्यवस्था पुरी तरह फैल हो चुकी है। उन्होने कहा कि पुरे राज्य मे बच्चा चोरी के नाम पर अभी तक 19 लोगो की हत्या हो चुकी है। सबसे ज्यादा घटना तो उनके गृह क्षेत्र मे जमशेदपुर में हुई है ।एक दिन में ही पीट पीट कर आठ लोगो की मार दिया जाना क्या दर्शाता है। इससे यही लगता है कि जो भी घटना हुई है उसे देखकर को लगता है यह सब सुनयोजित तरीका से घटना को अजाम दिया जा रहा है। और राज्य सरकार के द्वारा इस मामले मे अभी तक का कोई बयान न आना न ही सरकार स्तर पर कोई कार्रवाई न होना साफ लगता है कि ये सारी घटना सरकार के द्वारा प्रायोजित है। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मुख्यमंत्री ऱघुवर दास में थोड़ी भी नैतिकता है तो वे सी एम के पद से इस्तीफा दे। उन्होने कहा बहशी भीड़ निर्दोष को मार रही है पुलिस वहां खड़ा होकर तमाशा देख रही है। इससे साफ तौर पर लगता है कि सी एम की मिलीभगत है । उन्होने कहा कि इस घटना के बाद जमशेदपुर मे अशांत करने की कोशीश की गई । उसमे भी जो दोषी हो चाहे जो पार्टी के लोग है उस पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होने कहा कि पुरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
इस मामले को लेकर सड़क पर उतरगे ।लेकिन मामले शात होने के बाद। उन्होने कहा कि इस मामले मे कोई भी पार्टी लोग हो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
Comments are closed.