मधेपुरा-शिक्षा उपनिदेशक ने चौसा प्रखण्ड के विधालय का किया निरीक्षण

161
AD POST

 

AD POST

मधेपुरा
कोशी प्रमंडल के क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह ने आज शनिवार को मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में कई विद्यालयों के औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण की खबर मिलते ही प्रखण्ड के सभी विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया ।उपनिदेशक ने करीब आधे दर्जन विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक गतिविधि का जायजा लिया और उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।विद्यालयों में मानक के अनुरूप बच्चों की उपस्थिति , मध्याह्न भोजन का संचालन और पोशाक – छात्रवृत्ति की राशि का वितरण सुनिश्चित करें। वरना कार्रवाई तय है । उन्होंने प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को गुणवत्ता शिक्षा के बीस सूचकों की याद दिलाते हुए कहा कि शिक्षकों की लेटलतीफी और मध्याह्न भोजन योजना में लीपापोती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । यदि ऐसी शिकायत मिलेगी तो दोषियों के ऊपर कार्रवाई तय है । उपनिदेशक श्री सिंह ने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन प्राथमिकताके आधार पर नामांकित बच्चों को आधार से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में बच्चों को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नकद नहीं दी जाएगी । इस में विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि को बच्चों से संबंधित बैंक खाते में आरटीजीएस करें। सनद रहे कि क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक ने आज मध्य विद्यालय, चौसा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अडसंडी सहित आधार दर्जन प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकोपस्थिति , छात्रोपस्थिति, रोकड़ और एमडीएम से संबंधित पंजियों की गहन पडताल की ।लिहाजा चौसा प्रखंड के विद्यालयों में हड़कंप व्याप्त है । मध्य विद्यालय, चौसा में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक धनेश्वर मंडल, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद के अलावा शिक्षिका नुजहत परवीन, रीणा कुमारी और श्वेता कुमारी उपस्थित थीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More