जिला महिला अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2016-17
चाईबासा।
झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबला में बोकारो की टीम ने गतवर्ष की विजेता प0 सिंहभूम की टीम को 9 विकटो से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
चाईबासा के बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबला में टॉस प0 सिंहभूम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए प0 सिंहभूम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 76 रनों का स्कोर बनाया। प0 सिंहभूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पिंकी तिरकी ने 31 गेंदो पर 2 चैकों की मदद से 22 रन एवं पूजा बानरा ने 19 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से 18 रन बनायी। बोकारो की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस. मंडल ने 11/2 विकेट, मनिषा तिग्गा ने 17/2 विकेट ली जबकि रोमिका कुमारी, तविषा ठाकुर एवं राधिका गौर को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 77 रनों का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम 18 ओवरों में 1 विकेट खोकर 77 रन बनाए और 9 विकेट से मैच जीत लिया। बोकारो की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पायल घोष 40 गेंदो ने 1 चैका की मदद से नाबाद 25 रन एवं श्रेया मौलिक ने 63 गेंदो पर 4 चैकों की मदद से 26 रन बनायी।
मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम को जे0एस0सी0ए0 के उपाध्यक्ष श्री असीम कुमार ने ट्राफी के 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जबकि उपविजेता टीम को मैच पर्यवेक्षक कानु चक्रवर्ती ने ट्राफी के साथ-साथ 6 हजार का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए बोकारो के पायल घोष को वुमेन आॅफ द् मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हे यह पुरस्कार मैच के अम्पायर दीपक शेठ्ठी एवं अभिषेक ने प्रदान की। पुरस्कार वितरण समारोह में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ महासचिव असीम कुमार सिंह, स्कोरर परमवीर सिंह, अम्पायर दीपक शेठ्ठी एवं अभिषेक, मैच पर्यवेक्षक कानु चक्रवर्ती, अंथोनी मिंज, गुरमीत सिंह एवं मौसम कुमार के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह में स्वागत भाषण एवं मंच संचालन परमवीर सिंह ने किया
Comments are closed.