सरायकेला-अफवाह फैलाने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई- एस पी

88
AD POST

 

सरायकेला।

जिले के राजनगर थाना  क्षेत्र मे बच्चा चोरी के नाम पर पीट पीट कर चार लोगो की हत्या के बाद जिला पुलिस काफी सजग हो गई। इस प्रकार की अफवाह  और ने फैले उसे देखते हुए जिले के कप्तान ने  काफी कड़े  दिशा- निर्देश जारी किए है।इसकी सुचना विधीवत जिले के सारे थानो को दे दी गई है। इसके अलावे  जिला पुलिस के द्वारा उन सभी सोशल मिडीया पर नजर रखी है।

इस सबंध मे एस पी राकेश बसंल ने कहा कि उनके जिले मे अभी तक कही भी बच्चा चोरी या बच्चे की लापता होने की शिकायत नही दर्ज कराई गई है। उन्होने कहा कि राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव मे चार लोगो की हत्याकांड की घटना मे जो भी दोषी होगे उसे पुलिस किसी भी हालत मे नही बख्शेगी।  और इस घटना के सारे आरोपी की पहचान हो गई है। उन्हे पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा जगह जगह छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

AD POST

वही  बच्चा चोरी के अफवाह के मामले मे उन्होने जिले को लोगो से आग्रह किया है कि जिले वासी  किसी भी परिस्थीति में कानुन हाथ मे न ले । इस सबंध में अगर कोई भी व्यक्ति अगर आपको दिखता है तो आप स्थानिय थाना,प्रखंड कार्यलय, अंचल कार्यलय में तुरंत जानकारी दी। ताकि कानून अपना काम कर सके।

उन्होने कहा कि बच्चा चोरी की बात या फिर चोरों के आने की बात कोरी अफवाह है। इसे फैलाने वाले, इस तरह के मैसेज को वायरल करने वाले और कानून हाथ में लेने वालों  के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। और वैसे लोगो को पुलिस चिह्नीत भी कर ली है। उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।  उन्होने साफ तौर पर कहा कि इस प्रकार  की अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके अलावे उन्होने कहा कि पुलिस के द्वारा तमाम सोशल मिडीया पर भी पुलिस की नजर है।

इस प्रकार के मैसेज उनके द्वारा सोशल मिडीया  के द्नारा फैलाया जा रहा है।

शहर के शांति कायम करने के लिए चैंबर नमे हुई बुद्दीजीवियो की हुई बैठक

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More