जमशेदपुर।
नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स , जमशेदपुर के तत्वाधान में बारीडीह स्थित विजया गार्डन केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कत्थक के त्रिदिवसीय “रियाज सत्र” का आज अंतिम दिवस था I सत्र में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन तीन दिनों में सभी प्रशिक्षुओं को प्रारंभिक, मध्यांतरिक व वरीय समूह में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रारंभकि समूह के बच्चों ने इस कार्यशाला में तीन ताल में तोड़े, टुकड़े व तिहाइयां सीखीं। बच्चों को सुगमता से प्रशिक्षण देने के लिए पंडित राकेश मिश्र जी ने प्रकृति के विभिन्न आयामों से नृत्य की गति और मुद्राओं को वर्णित करते हुए इसकी शिक्षा दी। बच्चों ने सांप, हिरण, पक्षी एवं अन्य जीव-जंतुओं की गतियों से नृत्य की रचना कर बच्चों को खेल-खेल में नृत्य के गंभीर पहलुओं को बताया गया। मध्यवर्ती समूह में एकल प्रदर्शन के लिए बच्चों को तैयार किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने तीन ताल में आमद, तोड़ा तिहाई एवं टुकड़ा सीखा। पंडित राकेश मिश्र के द्वारा अंग विन्यास एवं लय की जानकारी बच्चों को दी गयी। वरीय समूह के कलाकारों/प्रशिक्षुओं ने झप ताल में एकल नृत्य प्रस्तुति की शिक्षा ली जिसमें बड़े ही कठिन लय में तैयार किये गये अनाहत तिहाइयों और चकदार तिहाइयां सिखायी गयी। दस मात्रा के इस ताल में विभिन्न लयकारियां युक्त तोड़े एवं तिहाइयां भी सिखायी गयी। वरीय समूह के प्रशिक्षुओं ने लखनऊ घराने की सूक्ष्म चीजों के साथ-साथ ठुमरी का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। राकेश जी ने स्वयं तबले की ताल पर भाव समझाकर जाने दे जाने दे हटो छोड़ो न नंदलाल पर ठुमरी की शिक्षा दी। अभ्यास सत्र में विन्गशोती दत्ता , श्रेजल चंद्र , सृष्टी सिंह , अबीरा सरकार , सिमरन कौर , सयान्तिका , सुप्रीति , तृषा , ताशु , श्रीजा, शिबंजलि मुख़र्जी , पूजा पाल , उमा महेश्वरी , तरित सरकार , शिंजिनी बोस एवं ओलिविया बिश्वास, ने भाग लिया हारमोनियम पर श्री मनोज कुमार पाण्डेय का संगत रहा I धन्यवाद ज्ञापन में संसथान के निदेशक एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक गुरु संदीप बोस औए सौमि बोस ने बताया की आने वाले समय में इस तरह के उच्च कोटि के “अभ्यास सत्र” और भी आयोजन करने की योजना है I
Comments are closed.