बच्चा चोरी प्रकरण में मारे गए लोगो के परिजनों को
जमशेदपुर।
साकची थाना स्थित पी सी आर भवन में अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) आर के मल्लिक, पुलिस महानिरिक्षक (एस टी एफ), आर के धान, पुलिस उप महानिरीक्षक(कोल्हान प्रमण्डल) प्रभात कुमार, तथा उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम) एवं जिला के अन्य पदाधिकारीगणों की उच्च स्तरीय बैठक में बच्चा चोरी से सम्बन्धित अफवाहों से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया गया और मामले पर गम्भीर विचार विमर्श किया गया।
इस सबंध में उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि इस तथ्यहीन अफवाह का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 2-2 लाख रूपये और हमले में घायल हुए लोगो को 50 हजार रू0 देने का निदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बच्चा चोरी या बच्चों के गायब होने की जो सूचनायें सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही हैं वे कोरी अफवाह हैं। इनमें कोई सत्यता नहीं है। इन आधारहीन अफवाहों की वजह से आपसी मेल-जोल में बाधा न आने दें । इन पर ध्यान न दें और क्षेत्र में भाई-चारा बनाए रखें। जो असामाजिक तत्व ऐसी तथ्यहीन खबरों को हवा दे रहे हैं उन पर प्रशासन की कड़ी नजर है और उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चा चोरी तथा बच्चा उठाव का कोई भी केस हाल के समय में दर्ज नहीं हुआ है। यह सरासर कोरी अफवाह है। अतः विभिन्न क्षेत्रों में फैली इस अफवाह के सम्बन्ध में यथावत कार्यवाही होगी। सम्बन्धित क्षेत्रो में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सतत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। तथा लोगों से अफवाह से बचने की अपील की जा रही है। संवाद माध्यमों यथा रेडियो, समाचार पत्र, आकाशवाणी के द्वारा जनता को जागरूक करने का प्रयास जारी है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, को निदेश दिया गया है कि वे स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों मे उपस्थित रह कर स्थिति पर नजर रखें और कहीं पर किसी प्रकार की हलचल होने पर तुरन्त कार्यवाही करें। साथ ही ग्रामसभा करके पंचायत के मुखिया के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि अभी तक एक भी बच्चे के गायब होने की सूचना नहीं है। लोग शांति बनाए रखें और धैर्य का परिचय दें। जिन असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझ कर इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है उन्हे चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.