रांची।
मंत्री सरयू राय ने आज जमशेदपुर सर्किट हाउस में एक बैठक की. बैठक में जमशेदपुर के उपायुक्त अमित कुमार, स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक ब्रज मोहन कुमार, एडीसी सुनील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस तथा मानगो अक्षेस तथा जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्लुइस गेटों की मरम्मत का मुद्दा उठा. स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक ने मंत्री को आश्वस्त किया कि बरसात के पहले सभी पुलिस गेटों की मरम्मत कर ली जाएगी. भाटिया बस्ती के सामने बस्ती में कटाव् हो जाता है, वहां स्कीम स्वीकृत हो गई है. जल्दी समस्या से निजात पा ली जाएगी.
एनएच-33 के पास जल संसाधन विभाग की जमीन पर अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाने के संबंध में मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि वह कल एक ज्वाइंट सर्वे कराएं जिसमें एडीसी, स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक तथा मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे, ताकि भूमि को जल्द से जल्द नगर विकास विभाग को हस्तांतरित किया जा सके.
मंत्री ने बैठक मैं सतनाला डैम की स्कीम पर चर्चा की और कहा कि पारडीह डिस्ट्रीब्यूटरी के अंतिम छोर पर पौने दो मेगावाट का हाइडल प्लांट बनाने के लिए बनी योजना का रिव्यू किया जाए। इस डैम से मानगो, आदित्यपुर, कांड्रा आदि इलाकों में अगले 100 वर्षों के लिए पानी की समस्या का समाधान हो सकता है.
बैठक में मंत्री ने कहा कि स्वर्णरेखा और खरकई नदी की दुर्दशा और बदहाली के लिए जो भी जिम्मेदार हों, मगर इसे ठीक करने की जिम्मेदारी स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट की है क्योंकि नदी उसी की संपत्ति है. मंत्री ने कहा कि दोमुहानी में टाटा स्टील जहाँ से पानी खींचता है, वहां का जलस्तर अधिक रहता है. वहीं जहां पर वर्तमान में पुल का निर्माण हो रहा है, वहां भी पानी का लेवल ऊंचा कर दिया जाए तो वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था हो सकती है. मंत्री ने उपायुक्त को इसकी योजना बनाकर स्वर्णरेखा परियोजना को देने का निर्देश दिया.
मंत्री ने कहा की मानगो पेयजल आपूर्ति की नई परियोजना में बाढ़ का पानी उतरने के बाद इंटेक वेल के पास बालू भर जाता है. इसके लिए स्पर बनाने की बात थी. इस पर स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक ने कहां कि इस वर्ष अस्थाई स्पर बनाकर टेस्ट कर लिया जाएगा. बाद में स्थाई स्पर का निर्माण कर लिया जाएगा.
Comments are closed.