जमशेदपुर।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा बिष्टुपुर मंडल के कार्यसमिति की बैठक बिष्टुपुर मंडल के अध्यक्ष श्री सुर रंजन राय की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित, महाराष्ट्र हितकारी मंडल के सभागार में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री सरयू राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिष्टुपुर मंडल के जोन प्रभारी तथा बूथ अध्यक्षों से संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा एक राजनीतिक प्रस्ताव सब के समक्ष श्री कमल अगीवाल के द्वारा पेश किया गया जिसका समर्थन श्री पिनाकिन ठक्कर ने किया। राजनीतिक प्रस्ताव में सरकारी कार्यालयों व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, अवैध शराब की बिक्री परा रोक, शैक्षणिक संस्थानों पर पेट्रोलिंग बढाने, हेलमेट जाँच के नाम पर जनता को परेशान करने, चोरी के समानों की बरामदगी के साथ ही कई प्रस्ताव रखे गये जिसकी एक प्रति माननीय मंत्री जी को भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बिष्टुपुर मंडल के नवनियुक्त विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों का माननीय मंत्री श्री सरयू राय ने माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त मंडल के अध्यक्षों राजेश नंद, युवा मोर्चा, प्रभा सिंह, महिला मोर्चा, मो. शमीम अल्पसंख्यक मोर्चा, परमेश्वर बेहरा, अनुसूचित जाति मोर्चा, जगरनाथ बास्के, अनुसूचित जन जाति मोर्चा में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल के महामंत्री श्री बिरेन तियू तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रमोद चौधरी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चितरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, ललन द्विवेदी, दिपक पारिख, देवेन्द्र सिंह, हरिकिशोर तिवारी, नीरू सिंह, राजेश नंद, सन्नी सिंह, इन्द्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.