जमशेदपुर।
चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन के डीआरएम छत्रसाल सिंह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर पहुंचे। जहां उन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और कार्य की जानकारी ली। आदित्यपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आर आर आई बिल्डिंग में ट्रेनों की आवाजाही को लेकर डीआरएम ने जानकारी ली। इस दौरान उन्होने संबंधित रेल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे ट्रैक समेत अन्य विभागों का भी जायजा लिया ।
निरीक्षण के बाद पत्रकारो से बातचीत के क्रम में डीआरएम छत्रसाल सिंह ने बताया कि रूटीन कार्य के दौरान यह निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए गए है। इधर आदित्यपुर रेल क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण के सवाल पर इन्होने कहा की इसे लेकर संबंधित अधिकारियो को जॉच का निर्देश दिया जायेगा।
Comments are closed.