पंडित दीनदयाल कार्य विस्तार योजना के तहत संगठन को स्वेच्छा से एक वर्ष की सेवा देने वाले जमशेदपुर महानगर के सात भाजपाजनों को पार्टी की ओर से फ़ूल-माला पहनाकर और पार्टी की ओर से स्मृतिचिंन्ह भेंटकर गुरुवार सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरिडीह अंतर्गत पारसनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान भाजपाजनों ने लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया और शुभकामनाएं व्यक्त कर विदा किया। पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं में शामिल राम सिंह मुंडा, दीपक निशाद, अप्पा राव, विजय सिंह, मुचीराम बाउरी एवं सुमीत शर्मा संगठन के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर सांगठनिक गुर सीखेंगे। इस दौरान विशेष रूप से भाजयुमो प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दजी प्रसाद के अलावे अनील मोदी,विमल जालान,अमरजीत सिह राजा,राकेश सिंह,अंकित आनंद, संजय सिह,प्रकाश जोशी,श्रीराम सिह,पप्पु राव,अमर सिंह,गोपाल जयसवाल,विमल बैठा,निरज सिंह,हनु जैन,कपिल कुमार,सुरेंद्र सिंह शिंदे,सुजीत सिंह,रंजीत पांडेय, ऋषभ सिंह, रंजीत सिंह,दीपक सिंह,अभिमन्यु,अमरेंद्र, शशि यादव समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.