जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेश चंद्र शर्मा के पुत्र कौशल किशोर जोशी की स्टेशन रोड स्थित मंगलवार बाबा कुटी मंदिर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मंदिर के महंत की जमकर पिटाई कर दी।
यही नही मारपीट छुड़ाने आए लोगो के साथ मारपीट की गई। वही मंदिर के महंत के द्वारा कौशल किशोर जोशी के खिलाफ जुगसलाई थाना मे मामला दर्ज कराया गया है। वही पुलिस ने महंत सहित एक व्यक्ति को ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि महेश शर्मा के पुत्र कौशल किशोर जोशी ने मंदिर की एक दुकान जबरन अपने कब्जे में ले रखी है और उक्त दुकान में ताला बंद कर रखी है जिसको लेकर मंदिर के महंतो ओर महेश शर्मा के परिवार में कई बार झड़प ओर केस मुकदमा हो चुका है,। आज एक बार फिर मंदिर के महंत ओर कौशल किशोर जोशी में मारपीट गली गलौज हुई ,बाद में महेश चंद्र शर्मा के परिवार वाले जुट गए और मंदिर का शटर तोड़ दी। जब दुसरे दुकानदारो ने इसका विरोध किया तो इनलोगो ने दुकान ओमकार ट्रेडर्स का काउंटर भी पलट दिया। दुकान के मालिक रविंदर भाटिया सिख होने के कारण काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग जुट गए। सिखो जुटते देख कौशल किशोर जोशी ने सिख समुदाय से माफी मांग ली। वही विवाद बढता देख पुलिस वहा पहुंच कर मामले को शांत कराया।
वही महंत ने कहा है कि पुलिस अगर दो दिन के भीतर दोषियों पर कड़ी करवाई पुलिस नही करती है तो नागा साधु लेकर उपायुक्त कार्यलय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे।
Comments are closed.