जमशेदपुर-भीषण गर्मी का बावजुद 1060 लोगो ने किया रक्तदान

91
AD POST

 

AD POST

जमशेदपुर।

गर्मी को मात देने का जज्बा अगर कहीं दिखा तो रक्तदाताओं में दिखा, जिन्होने इस भीषण गर्मी में एक हजार से अधिक यूनिट रक्तदान कर इस शहर की उस भावना को प्रकट किया, जिसे पीड़ित मानवता की सेवा कहते हैं। प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित इस रक्तदान महायज्ञ में सुबह से रक्तदाताओं का तांता शाम रक्तदान समाप्ति की घोषणा तक लगा रहा। आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह आयोजित इस रक्तदान महायज्ञ में कुल 1060 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान महायज्ञ का उद्घाटन करने आये मुख्य अतिथि जेमीपोल के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में यही कहा कि यह रक्तदाताओं का मेला है और यह प्रशंसनीय है, क्योंकि इसी भरी धूप में भी लोग दूसरों के जीवन के बचाने के लिए अपना रक्त देने को तत्पर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ सह रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष  मनोज कुमार रंजन ने कहा कि यह अपने आप में आश्चर्य और खुशी का संगम है कि लोग इतनी संख्या में इस गर्मी में रक्तदान दूसरों का जीवन बचाने के लिए करने आए हैं। उन्होने कहा कि इस शहर में यह भावना सबसे बड़ी है, जो दूसरे शहरों से अलग करती है, यहां सभी के लिए बीच यही भावना है कि यहां सब अपने हैं। कार्यक्रम में जमशेदपुर ब्लड बैंक के उपाध्यक्ष श्री बेली बोधनवाला तथा ब्लड बैंक की सचिव श्रीमती नलिनी राममूर्ति ने कहा कि गर्मी में जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवा पाने में हम इस कारण सफल हो पाते हैं कि रेड क्रॉस सोसाईटी अपने पूरे संसाधनों का बेहतर उपयोग टीम भावना के साथ कर इतने बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। उन्होने इसके लिए पूरी टीम को शुभकामना प्रदान किया।  इससे पूर्व अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्य लोगों में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रभाकर सिंह, दीपक भालोटिया, भरत वसानी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी अरुण बांकरेवाल, पवन पोद्दार, अमलेश झा, रबीन्द्रनाथ चौबे, नागेन्द्र तिवारी, पेट्रन सीताराम जी, रामअवतार अग्रवाल, रवि सरावगी, कमलकान्त अग्रवाल, बनवारी लाल खण्डेलवाल, मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, पत्रकार श्री जयप्रकाश राय, मनोज कुमार बागड़ी, सत्यनारायण अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस शिविर का संयोजन कर रहे समाजसेवी श्री विकास सिंह ने खुद भी रक्तदान किया तथा आग्रह किया कि हर रक्तदाता अपने मां-पिता या अपने बुजूर्गो से रक्तदान की जानकारी साझा करें ताकि रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए वे युवाओं को आगे कर सके। इस शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 8 फरवरी को रक्तदान किये हुए रक्तदाता 90 दिन नहीं पूरा होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाये तथा गर्मी के कारण अनेकों रक्तदाता का होमोग्लोबिन कम था, उन सभी के लिए 10 मई को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर रेड क्रॉस के चेयरमैन रक्तदान समिति श्री गोविन्द दोदराजका ने रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान महायज्ञ में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप उपहार प्रदान किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More