गुमला.
घाघरा,घाघरा थाना क्षेत्र के आदर में भाकपा माओवादी संगठन के नाम कई जगहों पर पोस्टर बाजी कर खनन क्षेत्रो में जब तक कंपनी द्वारा बुनियादी सुविधा मुहैया नही कराई जाती तब तक बीमारला माईन्स से उत्खनन एवम परिवहन कार्य बंद रखने का फरमान जारी किया है उल्लंघन करने पर नुकशान पहुचाने की बात कही है। उक्त पोस्टर मुख्य चौक ,बिमरला मोड़ ,मलगो बगीचा टोली ,हाइवे स्थित बिजली पोल,आदर टँगरीटोली स्थित पोल पर प्रिंटेड पोस्टर लगाए गए है।
पोस्टर में संगठन ने बॉक्साइट खनन क्षेत्र एवम आसपास के सभी गांव में चिकित्सा,पेयजल,सिचाई एवं शिक्षा आदि का समुचित व्यवस्था करने की बात कही है। पोस्टर में बिमरला बॉक्साइट माइंस में ढुलाई में लगाए गए ट्रक मालिकों ,ड्राइवर ,ऑपरेटर से भी अपील किया है कि वह माइंस क्षेत्र से बॉक्साइट ढुलाई तत्काल बंद करें अन्यथा नुकसान उठाने के लिए तैयार रहें। पोस्टर में बिमरला बॉक्साइट माइंस उत्खनन प्रभावित क्षेत्र की जनता को हर तरह की बुनियादी सुविधा प्रदान करने के लिए कंपनी को कहां है। साथ ही जमीन के मालिक को उचित मुआवजा देने एवं परिवार के हर सदस्य को स्थाई नौकरी देने का भी जिक्र पोस्टर में किया गया है।
इधर पोस्टरबाजी से आदर एवम् आस पास के लोगो सहित ट्रक मालिको एवम् ड्राइवरो में काफी दहशत है।
पोस्टर साटे जाने की सूचना पर पुलिस पोस्टरों को उखाड़ कब्जे में ले लिया है।–
Comments are closed.