रांची।
खस्सी चिकन विक्रेता संघ के 42 दिनों से हो चुके बेरोजगार लाईसेंसधारी पूर्व मंत्री सुबोधकान्त सहाय के पास अपनी समयाएं एक पत्र के माध्यम से रखा।
वार्तालाप के क्रम में उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा है ।इस पर प्रोफेसर रिजवान अली अंसारी ने कहा कि हाँ यह राजनीतिक मुद्दा है और इसका समाधान भी राजनीतिक रूप से होना चाहिए ।और विपक्षी दलों को भी इस मुद्दा को राजनीतिक रूप से आंदोलित करना चाहिए ।इस पर सुबोधकान्त सहाय ने कहा कि हम अभी नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से बात करते हैं ।उन्होंने नगर आयुक्त से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।इसी क्रम मे उन्होंने कहा कि हम शाम तक बात करने की कोशिश करते हैं ।
पूर्व मंत्री को दिए गये पत्र मे संघ के लोगों ने कहा है कि गृह सचिव के आदेश के चलते बेरोजगारी बढ गई है और खाने पीने का अधिकार छिन गया है ।ऐसे मे गरीबों के अधिकार के लिए आपकी अगुवाई अपेक्षित है ।
पत्र मे कहा गया है कि किसी भी हालत में नगर निगम के गैर जिम्मेदाराना रेग्युलेटिंग एक्ट 2017 की समीक्षा होनी चाहिए ।
इस अवसर पर नइम आलम ने कहा कि मधुपुर और गिरीडिह आदि जिलों मे लाइसेंस दिया जा रहा है ।इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह जानकारी जमा किजिए कि किन किन जिलों में लाइसेंस दिया जा रहा है ।
समाज सेवी और प्रवक्ता रमजान कुरैशी ने पूर्व मंत्री से कहा कि जितना जल्द हो सके रोजगार शुरू करवा दिजिए क्यों कि बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है और चिन्ता करने के कारण स्वास्थ्य भी बिगड़ता जा रहा है।
आज सुबोधकान्त सहाय से भेंट करने वालों मे सैय्यद शम्स बदरूज्जमां, आजाद अंसारी, मो अतहर,मकसुद आलम ,मुन्ना सलीम कुरैशी ,अकबर कुरैशी, मो गफ्फार मंसूरी, मो रेयाज मंसुरी, हमीद कुरैशी ,खलील कुरैशी ,सोखइ कुरैशी, फारूक हबीबी, सुन्नु लाल ,गंधौरी महतो ,अजीत चौधरी, मो कासिम कुरैशी ,ज�
Comments are closed.