जमशेदपुर।
मानगो के एम जी एम थाना अन्तर्गत अभिलाषा कॉम्पलेक्स के गार्ड की शनिवार की रात लिफ्ट मे फंस जाने के कारण मौत हो गई। गार्ड के परिजनो ने इसे हत्या मान रहा है उनके अनुसार ग साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गार्ड को लिफ्ट मे फेंक दिया गया है। वही घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। और मामले की छानबीन कर रही है। वही बताया जाता है कि मृतक गार्ड निश्कत था। वही घटना की सुचना पर कई भाजपा नेता अभिलाषा कॉम्पलेक्स पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
इस सबंध में बताया जाता है कि अभिलाषा कॉम्लेक्स मे कार्यरत गार्ड अर्जुन मिश्रा सुबह से डयुटी पर था।। शाम के सात बजे के बाद दुसरे गार्ड की वहां पर डयूटी थी। दुसरा गार्ड वहा काम करने आया तो उसने अर्जून को वहां नही पाया । तो वह रात के नौ बजे अर्जुन के घर मानगो के साधु कॉलोनी गया, और उसके भाई ईन्द्रदेव मिश्रा से अर्जुन के बारे मे पुछताछ की तो अर्जुन के भाई ने बताया वह घर नही आया है। काफी खोजबीन की गई लेकिन फिर भी अर्जुन का पता नही चला । उसके बाद सभी लोग अभिलाषा कॉम्पलेक्स पहुंचे और लिफ्ट की जांच की गई तो देखा कि गार्ड लिफ्ट के नीचे गिरा है और मृत पड़ा है। उसके बाद पुलिस को सुचना दी गई।
वही मृतक के भाई इन्द्रदेव मिश्रा ने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहा फेंक दिया गया है।
Comments are closed.