जमशेदपुर-मजदूरों के जीवन सुरक्षित रहे सरकार उसके लिए जल्द नीति बनाएगी- सरयु राय

85
AD POST

 

जमशेदपुर।

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सोमवार को बिष्टुपुर के  माईकल ज़ॉन प्रेक्षागृह में अन्तरराष्ट्रीय श्रम दिवस तथा श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर  पर मुख्य अतिथि  संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मंत्री सरयु राय ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे दुनिया में श्रमीक संगठनों द्वारा दिये गये सहमति के उपरान्त 1 मई को अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मनाया जाता है। इसकी शुरूआत अमेरिका द्वारा की गई, उन्होंने कहा कि अलग-अलग देशो में मजदूरों को 15 से 18 घंटा तक कार्य लिया जा रहा था उस वक्त बहुत सारे संगठनों खास कर वामपन्थी विचार धारा के लोगों ने इसका विरोध किया त्दोपरान्त यह निर्णय लिया गया कि मजदूरों से प्रति दिन 8 घंटे का ही श्रम लिया जाय। यह नियम पूरे दुनिया में लागू की गई। उन्होने यह भी कहा कि हमारे देश में 17 सितम्बर के दिन विश्वकर्मा पूजा के रूप में मजदूर दिवस मनाया जाता है उन्होंने कहा कि कुछ लोग कम्पनी के अन्दर युनियन बनाते है और मजदूरो की हित की लड़ाई लड़ते है और कुछ लोग बिना युनियन बनाये ही मजदूरो के हक के लिए लड़ाई लड़ते है, उन्ही मे से सरकार है जो मजदूरों की भलाई के लिए विभिन्न प्रकार के नियम बना रही है तथा मजदूरों को उनका हक दिला रही है। पहले कम्पनियों में स्थाई कार्य के लिए  स्थाई मजदूर का नियोजन हुआ करता था, परन्तु आज बड़ी-बड़ी कम्पनियों में भी स्थाई कार्य के लिए अस्थाई मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है और कार्य उपरान्त उन्हे हटा दिया जाता है जो काफि खेद का विषय है।

इस अवसर पर उन्होने खासकर मजदूरों को मिलने वाले पारिश्रमिक/वेतन के सन्दर्भ में कहा कि बड़ी कम्पनियों में काम करने वाले कर्मचारियों/श्रमिकों को अच्छा वेतन मिलता है जबकि छोटी कम्पनियों तथा असंगठित मजदूर द्वारा कार्य करने वाले श्रमिकों को बहुत कम वेतन/पारिश्रमिक दिया जाता है जो आने वाले समय में और भी असमान होने की संभावना है यह काफि खेद का विषय है इस विषय पर मैने सरकार अस्तर पर कई बार चर्चा किया है तथा खेद प्रकट किया है।

AD POST

श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि हम मजदूरों के जीवन को किस तरह सुरक्षित करे इस पर निति बनाई जा रही है.जिससे कि मजदूरों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होने मजदूरों के बारे मे कहा कि समाज का मजदूर नीव का पत्थर है, जैसे इमारत का उपरी हिस्सा दिखता है तथा उसका नीव नही दिखता है जो काफि महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार हमारे देश के मजदूर काफि महत्वपूर्ण है जिनका देश के विकास में काफि महत्वपूर्ण योगदान है।

अन्त में उन्होंने कहा कि वैसे नेता जो अलग-अलग पार्टियों में रहकर मजदूरों की भलाई के लिए कार्य करते रहे है उन्हे में हृदय से धन्यवाद देता हूँ तथा हम सभी को उन्हे सम्मान देने एवं स्मरण करने की आवश्यकता है इसी के साथ उन्होंने अपने सम्बोधन को विराम दिया।

इस अवसर पर असंगठित क्षेत्र एवं कम्पनियों में कार्य करने वाले महिला एवं पुरूष मजदूरों, राजमित्री को प्रशस्ती पत्र एवं शौल ओड़ाकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानीत किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त  अमित कुमार ने वहा मौजूद लोगो को कहा कि डीबीटी के माध्यम से 1,01,81,016/-(एक करोड़ एक लाख इकासी हजार सोलह) करोड रूपये़ की राशि लाभूकों के बैंक खाते में आधार लिंक कर सिधे भेजी जा चुकी है।

 

इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पोटका श्रीमती मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बूलूरानी सिंह, उपाध्यक्ष  राजकुमार सिंह, उपायुक्त  अमित कुमार, अपर उपायुक्त  सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी  मनोज कुमार रंजन तथा काफि संख्या में आम लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More