गिरीडीह।
सरिया पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त करते हुये इस कारोबार से जुड़े एक धंधेबाज़ कोे धर दबोचा हैं, बुधवार देर रात सरिया पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं, इस बाबत सरिया पुलिस ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी, मौके पर पुलिस निरीक्षक कपिल देव पोद्दार ने बताया की वरीय अधिकारियों से सूचना मिली की, बगोदर क्षेत्र से होते हुए शराब का खेप सरिया के तरफ आ रही हैं । सूचना मिलते ही सरिया पुलिस अलर्ट हुयी और थाना गेट के समक्ष जांच अभियान शुरू किया, जांच के क्रम में एक बोलेरो से पुलिस ने 10 पेटी किंगफ़िशर बियर जब्त किया, वहीँ बोलेरो को ले जा रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति रंजीत राम निकला जो खुद इस धंधे को संचालन करता था। फिलहाल सरिया पुलिस ने थाने में मामला दर्ज करते हुये कार्रवाई शुरू कर दी हैं ।
Comments are closed.