ब्रजेश भारती
l सहरसा
अभी उत्तर प्रदेश में हुए रेलवे दुर्घटनाओं की याद लोगों के जेहन से दूर गया भी नही था कि आज सुबह बिहार के सहरसा में राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग सकते में आ गए।जैसी ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।सुकून देने वाली बात ये है कि किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नही है।
मिली जानकारी अनुसार यह घटना सुबह के साढ़े छः बजे की है जब ट्रेन सेटिंग से प्लेटफार्म पर आ रही थी।हालांकि उस समय ट्रैन में यात्री का नही होना चाहिए था लेकिन कुछ लोग सीट सुरक्षित को ले पूर्व में सेटिंग पर जाकर ही ट्रेन पर बैठ गए थे।
घटना की जानकारी पाते ही उक्त स्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच चुके थे और ट्रेन को पुनः पटरी पर लाने की कवायद शुरू करवा दिए थे।अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 10.30 तक ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया जाएगा।इधर यात्रियों में ट्रेन के बेपटरी होने से भय का माहौल पैदा हो गया ।सभी आपस मे तरह तरह के चर्चा करने लग गए।
Comments are closed.