जमशेदपुर-टेल्को में एकदिवसीय शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

112
AD POST
AD POST
टेल्को के रोड नंबर नौ स्थित काली पूजा मैदान में स्वर्गीय लालन यादव मेमोरियल फ्लड लाइट शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार देर शाम हुआ। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घक्तन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने फ़ीता काटने के पश्चात बल्लेबाजी कर किया। मौके पर बतौर सम्मानित अतिथि भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी, भाजपा के जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा, टेल्को मंडलाध्यक्ष पप्पू मिश्रा, विकास शर्मा, रंजीत पांडेय, कांग्रेस नेता मनोज सिंह मौजूद रहें। उक्त टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहीं है जिसमें विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी समेत दस हज़ार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को पांच हज़ार रुपये नकद एवं ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटरक्षक को पुरस्कार राशि दी जाएगी। इससे पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अभय पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश सिंह द्वारा किया गया। मौके पर आयोजन समिति के अभय पांडेय, राकेश, बबलू, अमन, विशाल, आयन और बापी विशेष रूप से मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More