दरभंगा।
जिला के बेनीपुर,घनश्यामपुर ,अलीनगर सहित कई क्षेत्रों में हुई तेज आँधी व बारिश ने सैकड़ो किसानों के होश उड़ा दिए किसानों का खेत में रखा गेंहूँ वर्वाद हो चुकी है।( दलहन ) मुंग की खेती को भी भारी नुकसान का सामना पड़ा है। साथ के साथ आम की खेती कर रहे किसानों को भी औंधे मुंह गिरना पड़ा। बूधवार संध्या में आई तेज आंधी व बारिश से अबतक संवार नही पायी थी की पुनः अहले सुबह से लगातार 11 बजे दिन तक तेज आंधी वारिश ने फिर से जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। खेतों में पानी भरा हुआ है जिस से खेत में रखी गेंहूँ व वहीं दूसरी तरफ खेत में लगी मुंग को काफी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के अंदौली गॉव के कई हिस्सों में बनी कच्ची सड़कों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिसके निकासी के लिए नाला के आभाव में जल का पानी सड़कों पर नदी की स्थिति पैदा कर चुकी है। जिससे साईकल ,मोटरसाइकल तो दूर की बात है पैदल चलना भी दुस्वार हो चूका है ।
Comments are closed.