राजकुमार झा
मधुबनी ।
झंझारपुर अनुमंडल के बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर में मशाल जुलूस निकाला। अनिश्चित कालीन हड़तालके पूर्व संध्या पर नियोजित शिक्षको ने मंगलवार को अपनी मांग को ले कर निकाला मशाल जुलूस।संघ की पूर्व घोषणा के अनुसार 19 अप्रैल से नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। झंझारपुर के जुलूस में मो. रियाजुद्दीन, राम कुमार महतो, शंकर कुमार झा, रामदेव पासवान, भगवान साफी, रिजवानुल हक, सुरेश पासवान, विजयकान्त झा, लाल मोहन मुखिया सहित अन्य शामिल थे।वही लखनौर में निकाले गए मशाल में धीरेन्द्र कुमार , विश्वनाथ प्रसाद, लक्ष्मी नारायण साहु, मिथिलेश कुमार, दिनेश ठाकुर, नरेश चौधरी, सामन्त पासवान, ललित राम, मो. मुस्तफा,लाल बाबू कामत सहित अन्य थे।
Comments are closed.