जमशेदपुर।
टेल्को थाना क्षेत्र स्थित खड़गाझार मे सोमवार की सुबह बच्चो को स्कुल लेकर जा रहे एक बैन अनियंत्रित हो कर पलट जाने से कई बच्चे घायल हो गए। स्थानिय लोगो के प्रयास से सभी घायलो को ईलाज के स्थानिय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गाया है। बताया जाता है कि वैन में करीब 10-12 वैलीव्यु और शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चे सवार थे। चालक के द्वारा तेज गति से वैन चलाया जा रहा था। खड़गा झार मोड़ के पास वैन अनिय़त्रित हो कर पलट गया। वैन पलटते ही बच्चो मे चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे स्थानियो लोगो के मदद से वैन को सीधा किया गया उसके बाद घायल हुए बच्चो के ईलाज के लिए टाटा मोर्टस अस्पताल ले जाया गाया। और प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चो को वापस घर भेज दिया गया ।
वही घटना के बाद वैन चालक फऱार हो गया है।
Comments are closed.