जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव के पास शुक्रवार को अचानक एक चलती ट्रक मे आग लग गई। जब तक ट्रक चालक बुझाने का प्रयास करते तब तक आग विकराल रुप ले चुका था।ट्रक जलने की सुचना अग्निशामक विभाग को दी गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आती तब तक पुरा ट्रक जल कर राख हो चुका था। वही ट्रक मे लगी आग को देखते हुए वहा लोगो को काफी भीड़ लग गई ।
बताया जाता है कि ट्रक मे खाली बोड़ा लदा हुआ था। ट्रक में आग कैसे लगने का कारण पता नही चल सका है। इस सबंध मे कदमा थाना प्रभारी राजदेव सिह ने बताया कि ट्रक मे शार्ट सर्किट से आग लगी है। और तीन दमकलो के प्रयास से आग पर काबु पाया गया है। उन्होने कहा कि इस दौरान ट्रक मे रखे सारे बोड़े जल कर राख हो गया।
Comments are closed.