जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिक अप वैन से 11000 वोल्ट की बिजली तार सट जाने से उसमे सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उस पिक अप वैन के चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही हैं। मृतक और घायल दोनो परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी का रहने वाला है।
इस सबंध में बताया जाता है कि बागबेडा थाना क्षेत्र से कुर्सी टेबल लादकर पिक अप वैन घाटशिला की ओर जा रहा था। घाघीडीह जेल चौक के पास उस पिक अप वैन मे लदी बेंच टेबल का सर्पक उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार से हो गया। जिससे पिकअप वैन के खलासी बुतुआ के द्रारा उस तार को छुड़ाने के लिए जैसे ही गाड़ी का दरवाजा पकड़ा तो 11 हजार वोल्ट होने के कारण उसके सर्पक मे आने से गाड़ी मे करंट प्रभावित हो गया और खलासी उसके चपेट मे आ गया। करंट जैसे ही लगा उसे बचाने के लिए जैसे ही चालक जसप्रीत सिंह ने डंडा से बार कर उसे हटाने की कोशीश की तो वह भी उसके चपेट में आ गया। दोनो बेहोश हो कर वहां गिर गया। आस पास के लोगो के द्वारा बिजली का लाईन कटवाया गया। लेकिन तब तक खलासी की मौत हो चुकी थी. और गाड़ी का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया था। स्थानिय लोगो के प्रयास से उसे एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
Comments are closed.