जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स कर्मी धीरेंद्र कुमार सिंह की कंपनी परिसर में काम के दौरान गुरुवार को मौत हो गई । बताया जाता हैं कि गुरुवार की सुबह 8:30 बजे धीरेंद्र कुमार सिंह पंच कर अपने विभाग जा रहे थे। उसी दौरान अचानक हुए गिर गए कर्मचारियों की मानें तो वही उनकी मौत हो गई थी। तत्काल उन्हें इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में मृत घोषित कर दिया। मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रहने वाले धीरेंद्र कुमार टेल्को कॉलोनी में रोड नंबर 26 के 207 में रहते थे। 2008-09 में वे टाटा मोटर्स कंपनी में स्थाई हुए थे। 13 साल उन्होंने बाई सिक्स में काम किया था। वही उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
गौरतलब हैं कि शनिवार को टाटा मोटर्स की सहयोगी इकाई टीएमएल ड्राइव लाइन कंपनी परिसर में अप्पू दत्ता नामक एक कर्मचारी की मौत इसी तरह हो गई थी। जिसके बाद मुआवजा को लेकर 3 दिन तक सो नहीं उठा था अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था एक कर्मचारी की मौत से समस्त लोग सदमे में है
Comments are closed.