जमशेदपुर- जिला भाजपा मनायेगी बाबा साहब जयंती, मंडल स्तर पर भी मनेगा स्थापना दिवस

99

 

जमशेदपुर।

महानगर के भारतीय जनता पार्टी की जिला पदाधिकारियों और मोर्चाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पार्टी के साकची स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में विशेष रूप जिला निवासी प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, प्रदेश भाजपा के अभय सिंह उज्जैन, रामबाबू तिवारी,कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, रमेश हांसदा, कैप्टेन दीप श्रीवास्तव समेत जिले के सभी पदाधिकारियों व मोर्चों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करने की दृष्टि से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ हीं पार्टी के स्थापना दिवस और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती को पखवाड़े के रूप में जिला स्तर पर एवं सभी मण्डलों में भी मनाने की सहमति बनीं। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, तय कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ता बर्मामाइंस हरिजन बस्ती में जयंती मनाने के उपरांत बस्ती निवासियों के संग पंगत में बैठकर खिचड़ी और चटनी का आनंद लेंगे। वहीं विगत 6अप्रैल को रामनवमी के व्यस्त कार्यक्रमों के कारण जिला स्तरीय ‘स्थापना वर्ष’ समारोह न आयोजित होने की दिशा में इसे भव्य रूप से मनाने का निर्णय हुआ। यह जिला स्तरीय आयोजन होगा जिसमें सभी मण्डलों के कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत सभी मण्डलों में भी स्थापना दिवस एवं बाबा साहब की जयंती के कार्यक्रम मनाए जाएंगे। इस दिशा में संबंधित निर्देश पत्र शीघ्र हीं जिला कार्यालय से सभी मंडलाध्यक्षों को निर्गत कर दिए जाएंगे। इधर, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला व प्रदेश के अन्य नेताओं ने जिला पदाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे जन-संवाद अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों की जानकारी और उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने की दिशा में जिला भाजपा द्वारा यह अच्छी पहल है जिसमें शिकायतों का निपटारा पार्टी स्तर से की जाती है।

● पांच सदस्यीय कमिटी को सौंपी गयी बातचीत की ज़िम्मेदारी

बैठक के दरम्यान युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी एवं पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच उतपन्न विवाद पर भी गंभीरता से विमर्श हुआ। प्रदेश स्तरीय नेताओं और जिला पदाधिकारियों की ओर से प्राप्त सुझावों के आधार पर ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस मामले में बातचीत कर समंवय स्थापित करने हेतु पांच सदस्यीय समंवय समिति का गठन किया है। इसमें प्रदेश स्तरीय नेताओं के अलावे पूर्व जिलाध्यक्षों के अनुभव का लाभ उठा स्थिति सामान्य करने की प्रयास की गई है। इस समिति में शामिल विशेष रूप से प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला के अलावे मिथिलेश सिंह यादव, मनोज कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह एवं चंद्रशेखर मिश्रा शामिल हैं। बैठक के दौरान पार्टी के अंदरूनी बातों को अखबारों के माध्यम से उज़ागर करवाकर संगठन की किरकिरी करवाने वालों और लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वालों पर भी भविष्य में पार्टी संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाई करने की बात उठी। इस पर ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में जल्द हीं एक अध्यादेश निर्गत कर सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं और जिला तथा मण्डल पदाधिकारियों को सचेत कर दिया जाएगा। भविष्य में संगठन की बातों को अख़बार में ले जाने वालों पर कार्यवाई होगी। कहा कि पार्टी की बातें अख़बार में उज़ागर करने से बेहतर है कि संगठन के सम्बंधित सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष शिकायत की जाये। कहा कि परिवार में मनमुटाव होते रहते हैं, इसका मतलब यह नही हुआ कि घर की भीतरी भेदों को अखबार में उजागर कर दूसरे लोगों को राजनीति करने का अवसर दें। बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अनिल मोदी द्वारा किया गया। इस दौरान विशेष रूप से झारखण्ड प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव,अभय सिंह उज्जैन,रामबाबू तिवारी,कमलेश सिंह,रमेश हांसदा,दीप श्रीवास्तव के अलावे जिला भाजपा के भूपेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,अरुण मिश्रा पप्पू, संदीप मिश्रा, अनिल मोदी,चंद्रशेखर गुप्ता,राकेश सिंह, शिखा राय चौधरी, पुष्पा तिर्की, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, परेश मुखी, के अलावे मोर्चाध्यक्षों में मनोज वाजपेयी समेत मूचिराम बाउरी,काजु शांडिल,विमल बैठा, आफ़ताब अहमद सिद्दकी मौजूद रहें।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More