टाटा-हावड़ा के बीच रातभर नही चली ट्रेनें
जमशेदपुर।
खड़गपुर और हावड़ा के बीच जाकपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार बोगी बेपटरी होने से टाटा हावड़ा के बीच रातभर करीब 10 घण्टे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। बताया जाता है कि बीते रात साढ़े दस बजे से रविवार दिन में आठ बजे तक हावड़ा से खड़गपुर होकर कोई ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर न आई न गई है। इससे 12 ट्रेनों के 4-5 हजार यात्री परेशान हुए। हावड़ा आने-जाने वाली ट्रेनों को राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, राजगांगपुर व खड़गपुर स्टेशन पर रोका गया था। ट्रेनों के रुकने से यात्रियों की भीड़ पूछताछ केंद्र और स्टेशन अधीक्षक ऑफिस में एकत्र होकर हंगामा भी किया।
जाकपुर में मालगाड़ी बेपटरी
खड़गपुर और हावड़ा के बीच जाकपुर स्टेशन के पास एनटीएसके मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हुई हैं। इससे हावड़ा मुम्बई टाटा रेलमार्ग की अप-डाउन लाइन जाम हुआ है।
कई ट्रेने हुई है लेट
टाटा होकर हावड़ा जाने वाली हटिया हावड़ा, सम्बलेश्वरी, आजाद हिन्द, मुम्बई मेल, ज्ञानेश्वरी, उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस शामिल हैं।वहीं, हावड़ा से टाटानगर आने वाली आजाद हिन्द, अहमदाबाद, हावड़ा हटिया, हापा, सम्बलेश्वरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें लेट हुई है
दिन के दस बजे के बाद स्थिती ठीक होने की संभावना
इस सर्दभ में टाटानगर स्टेशन अधिक्षक ओपी शर्मा ने कहा कि इस दुर्धटना के कारण हावड़ा-मुबंई रेलमार्ग मे काफी असर पड़ा है। कई ट्रेनो को नियत्रंण करके चलाया जा रहा है। सुबह दस बजे के बाद स्थिती सामान्य होने की संभावना हैं। वैसे टाटानगर – हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को नियत्रीत करते हुए खड़गपुर के लिए भेजा गया हैं।
Comments are closed.