जहानाबाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जहानाबाद सांसद अरुण कुमार ने मंगलवार को जहानाबाद व्यवहार न्यायलय में एसीजेएम के कोर्ट में सरेंडर किया। सांसद अरुण कुमार को कोर्ट से पांच हज़ार के निजी मुचलके पर बेल मिल गयी । गौरतलब है 27 जून 2015 में चुनाव के दरमियान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का एक जाति विशेष का पक्ष लेते हुए कलेजा तोड़ देने की बात कही थी। उसी मामले को लेकर जदयू नेता चन्द्रिका यादव ने व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद दायर किया था। उसी मामले में कोर्ट द्वारा जारी सम्मान को लेकर सांसद अरुण कुमार ने आज सरेंडर किया था। इस मामले में सांसद ने सफाई देते हुए कहा की उन्होंने एक कहावत के तहत अहंकार तोड़ने की बात कही थी। लेकिन उसको दूसरे परिपेक्ष्य में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो उसका सम्मान करेंगे।
Comments are closed.