रांची।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को एकदिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे है। वे साहेबगंज में गंगा नदी पर बनने वाले पुल निर्माण योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।
प्रधानमंत्री साहेबगंज दौरे के क्रम में गंगा नदी पर पुल निर्माण योजना का शिलान्यास के साथ ही राज्य में एक लाख सखी मंडलों को स्मार्ट फोन देने की योजना की भी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा आदिम जनजाति बटालियन के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण, व्यवहार न्यायालय व सदर अस्पताल साहेबगंज में रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट, साहेबगंज में 50 हजार लीटर क्षमता वाले डेयरी की स्थापना और 311 किमी की गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज फोर लेन पथ का लोकार्पण किया जाएगा।
राज्य के पुलिस प्रवक्ता सह आईजी आशीष बत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस को कई निर्देश दिया गया है। वहीं साहेबगंज में आज एसपीजी की टीम ने हेलीकॉप्टर की लैडिंग का रिहर्सल किया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर साहेबगंज स्थित जैप-9 परिसर में हेलीपैड बनाया गया है। जबकि एक हेलीपॅड सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में भी अलग से दो हेलीपैड का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री के अलावा अन्य हेलीकॉप्टर को सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में उतारा जाएगा। प्रधानमंत्री का साहेबगंज में करीब सवा घंटे का कार्यक्रम होगा। इस दौरान हर स्तर पर चौकसी के साथ चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था तैयारियों की कमान संभान ली है। सूत्रों के अनुसार एसपीजी ने सभास्थल पर लोगों को किसी भी तरह के भारी या ठोस सामान ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी
Comments are closed.