जमशेदपुर। 04 अप्रैल( हि,स.)
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 अप्रैल को जाने माने समाजसेवी स्व. चितरंजन मुखर्जी (चित्तो मुखर्जी) के पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया जायेगा। स्व. चित्तो मुखर्जी के पुण्य स्मृति में पिछले चार वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन उनके पुत्र समाजसेवी श्री सुदिप्तो मुखर्जी तथा लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने आग्रह किया है कि गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रक्तदाता स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों को जीवनदान देने में रेड क्रॉस के अभियान को सहयोग प्रदान करें, उन्होने आग्रह किया कि 8 अप्रैल को रक्तदान कर आने वाले दिनों में रक्त की बढ़ने वाली जरूरतों को पूरा कर समाज के लिए एक ऐसे सुरक्षित रक्त संग्रह की व्यवस्था करें कि जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सके।
Prev Post
Comments are closed.